आस्ट्रेलियन ओपन : बोपन्ना हारे, भारत की चुनौती समाप्त
रोहन बोपन्ना और उनकी यूक्रेनी जोड़ीदार नादिया किचेनोक यहां जारी साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में गुरुवार को हार हार गए;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-30 17:14 GMT
मेलबर्न। रोहन बोपन्ना और उनकी यूक्रेनी जोड़ीदार नादिया किचेनोक यहां जारी साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में गुरुवार को हार हार गए। इसके साथ इस ग्रैंड स्लैम में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है।
भारतीय-यूक्रेनी जोड़ी को पांचवीं सीड निकोला मेकटिक और बारबोरा क्रेजीकोवा के हाथो 0-6, 2-6 से हार मिली।
मिश्रित युगल में लिएंडर पेस भी चुनौती पेश कर रहे थे लेकिन वह भी मंगलवार को हारकर बाहर हो गए।