ह्यू हेफनर से जुड़े सामानों की नीलामी 30 नवंबर से शुरू होगी
पत्रिका 'प्लेबॉय' के संस्थापक ह्यू हेफनर के निधन के एक साल बाद उनके प्रशंसकों को उनसे जुड़ी चीजें खरीदने का अवसर मिलेगा;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-14 14:25 GMT
लॉस एंजेलिस । पत्रिका 'प्लेबॉय' के संस्थापक ह्यू हेफनर के निधन के एक साल बाद उनके प्रशंसकों को उनसे जुड़ी चीजें खरीदने का अवसर मिलेगा। वेबसाइट 'पीपल डॉट कॉम' के मुताबिक, हेफनर से जुड़े सामानों की नीलामी 30 नवंबर से शुरू होगी इसमें उनके ब्लैक सिल्क पाजामा, रेड स्मोकिंग जैकेट और सफेद कैप्टन हैट शामिल है। यह नीलामी दो दिवसीय होगी।
प्लेबॉय के संस्थापक हेफनर की लोकप्रिय जैकेट की नीलामी अनुमानित रूप से 5,000 डॉलर में जबकि उनके पाजामा की 1,000 से 2,000 डॉलर में हो सकती है।