आकर्षक परिधानों में सज गईं बेटियां, बिखरी रास गरबा की मोहक अदाएं
शारदीय नवरात्रि पर हर साल रास गरबा की धूम राजधानी में देखने को मिलती है। नवरात्रि के प्रारंभ होते ही शहर में विभिन्न स्थानों पर रास गरबा का आयोजन किया जाता है;
रायपुर। शारदीय नवरात्रि पर हर साल रास गरबा की धूम राजधानी में देखने को मिलती है। नवरात्रि के प्रारंभ होते ही शहर में विभिन्न स्थानों पर रास गरबा का आयोजन किया जाता है। वैसे तो रास गरबा गुजरात में सबसे अधिक तौर से खेला जाता है। किंतु अब रायपुर शहर भी इसको टक्कर देने में लगा हुआ है।
पिछले कुछ सालों से शहर में शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होते ही रास गरबा की धूम देखने को मिलती है। इसके चलते बाजारों में भी चहल पहल व रौनक साफ तौर पर दिखलाई पड़ती है। जैसे-जैसे नवरात्रि के दिन बढ़ते जाते है गरबा खेलने वालों की संख्या अत्यधिक होते जाती है।
उल्लेखनीय है कि रामबाग बीटीआई ग्राउंड, समता कॉलोनी सहित कई स्थानों पर शहर के अंदर रास गरबा चल रहा है। यह आयोजन रात्रि 8 से लेकर 12 बजे तक रहता है। इसमें खासकर महिलाएं व युवतियां हिस्सा लेती हैं। घाघरा चोली के साथ सिंगार किये महिला रास गरबा खेलने पहुंचती हैं। अभी चौकड़ी छकड़ी घोड़ा रास स्टेप लेकर लोग गरबा नृत्य में डूबे हुए हैं। जैसे-जैसे रात बड़ती जाती है वैसे-वैसे भीड़ बढ़ती जाती है।
पारंपरिक और एडिशनल डांडिया गीतों में देर रात तक लोग झूम रहे हैं। गरबा स्थल पर रंग बिरंगे विद्युत झालरों के साथ रंगीन लाईटे माहौल को और खुशनुमा बना रही है। वही लोग गीतों के रस में डूबकर डुबकी लगा रहे हैं। गरबा में पारंपरिक परिधान अनिवार्य करने से लोग उसी के अनुसार गरबा में शामिल हो रहें हैं। गरबा में शामिल होने वाले लोगों को हर स्थान में गिफ्ट आयटम भी दिये जा रहे हैं जिसको लेकर लोगों की दिलचस्पी बनी हुई है।
वहीं हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि में पांच दिवसीय राजधानी गरबा महोत्सव का आयोजन आज से बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में शुरू होगा। यह आयोजन पूरी तरह से पारिवारिक माहौल व परंपरागत परिधान में आयोजित होता रहा है। इस वर्ष भी उसी तरह का माहौल रहने वाला है।
गरबा में प्रवेश उन्हीं लोगों को दिया जायेगा परंपरागत परिधान पहनकर आएंगे। महोत्सव में प्रतिदिन आकर्षक उपहारों के साथ गरबा में शामिल होने वाले लोगों के रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किये गये है। रास गरबा को भव्य रूप देने के लिये अत्याधुनिक तरनीक के साथ लाईट डेकोरेशन की व्यवस्था की गई है। शहर के अंदर अभी सबसे मनमोहक रास गरबा रामबाग वीआईपी रोड में चल रहा है जहां हजारों की संख्या में लोग रास गरबा में हिस्सा लेने पहुंच रहें हैं। वहीं लगातार सेलीब्रीटियों का आनाशुरू हो गया है जिससे लोगों का आकर्षण उसी ओर बना है।
किंतु शहर में सबसे महत्वपूर्ण रास गरबा आज तक इंडोर स्टेडियम में होने वाले गरबा को माना जाता है। जिसका आयोजन आज से होने वाला है। यह शहर के मध्य होने के कारण लोग बड़ी संख्या में जुटते हैं। साथ ही रास गरबा का आनंद लेते हैं।