रूस संबंध मामले में अटॉनी जनरल जेफ सेशंस आज गवाही देंगे
अमेरिका के अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस मंगलवार को सीनेट की न्यायिक समिति के समक्ष रूस से कथित संबंध मामले में गवाही देंगे। उनकी गवाही ट्रंप को मुश्किलों में डाल सकती है;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-13 10:52 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका के अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस मंगलवार को सीनेट की न्यायिक समिति के समक्ष रूस से कथित संबंध मामले में गवाही देंगे। उनकी गवाही ट्रंप को मुश्किलों में डाल सकती है। सेशंस से ट्रंप की प्रचार टीम में उनकी भूमिका और रूस के राजदूत सर्गेई किसलियाक से मुलाकातों के बारे में सवाल-जवाब किए जाएंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने न्याय विभाग के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि सेशंस ने अनुरोध किया है कि सीनेट की खुफिया समिति में उनकी सुनवाई सार्वजनिक हो।बयान के मुताबिक, "अटॉर्नी जनरल ने आग्रह किया है कि उनकी सुनवाई सार्वजनिक हो। उन्हें विश्वास है कि अमेरिका के लोगों के लिए सच्चाई सुनना बहुत जरूरी है।"इससे पहले एफबीआई के पूर्व निदेशक जोम्स कोमे भी सीनेट में गवाही दे चुके हैं।