पत्नी को जिंदा जलाने किया प्रयास

पत्नी के ससुराल न जाने से नाराज होकर पति ने पत्नी पर करोसीन डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया;

Update: 2017-07-13 16:27 GMT

जांजगीर। पत्नी के ससुराल न जाने से नाराज होकर पति ने पत्नी पर करोसीन डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया।

बीच-बचाव में उतरी सास को भी नहीं बख्शा और टांगी से मारकर घायल कर दिया और खुद को भी आग के हवाले कर दिया। जहां पत्नी व सास की हालत नाजुक बनी हुई है, जिनका इलाज सिम्स में चल रहा है। वहीं आरोपी को खतरे से बाहर बताया जा रहा है। घटने पर पुलिस ने मामला दर्ज विवेचना में जुटी है। 

बम्हनीडीह थाना से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कपिस्दा में आज अपनी पत्नी को लेने आये लोहर्सी निवासी राजेश्वर धीवर पिता बुधराम आया हुआ था। जहां महुदा बाई ससुराल जाने से इंकार कर रहे थे। वहीं मायके वाले भी भेजने के पक्ष में नहीं थी, जिसको लेकर पति आक्रोशित हो गया और अपनी पत्नी के ऊपर केरोसीन छिड़कर आग के हवाले कर दिया।

घटना को देखकर बचाव में उतरी सास गायत्री बाई को भी आरोपी नहीं बख्शा और तबड़तोड़ धारदार टांगी से वार कर घायल कर दिया और अपने ऊपर भी मिट्टी उलेड़कर जलाने का प्रयास किया।

घटना की जानकारी घर के अन्य सदस्यों को होने पर तत्काल तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां से घायलों को गंभीर हालत में सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया गया। घटना की जानकारी पुलिस को होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Tags:    

Similar News