विवाह समारोह में महिला का हार लूटने का प्रयास

कनावनी पुलिया के पास सीआईएसएफ रोड पर स्थित एक मैरिज हॉल के बाहर शुक्रवार रात बाइक सवार एक बदमाश ने दूल्हे की मां का हार लूट लिया;

Update: 2017-11-26 13:34 GMT

गाजियाबाद। कनावनी पुलिया के पास सीआईएसएफ रोड पर स्थित एक मैरिज हॉल के बाहर शुक्रवार रात बाइक सवार एक बदमाश ने दूल्हे की मां का हार लूट लिया। मैरिज हॉल के बाहर मौजूद लोगों ने बदमाश का पीछा किया, मगर वह तेजी से भाग निकला। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

दिल्ली के खजूरी पार्क में सुरेश पांडेय परिवार के साथ रहते हैं। सुरेश ने बताया कि शुक्रवार रात उनके बेटे सौरभ की सीआईएसएफ रोड स्थित एक मैरिज हॉल में शादी थी। रात 11 बजे के करीब मैरिज हॉल के बाहर बारात लग रही थी। इस दौरान सभी लोग सड़क किनारे खड़े थे। तभी कनावनी पुलिया की तरफ से मोटरसाइकिल सवार एक बदमाश आया और उनकी रिश्तेदार कविता जोशी के गले पर झपट्टा मारकर हार लूटने का प्रयास किया, मगर उसे सफलता नहीं मिली। इसके बाद आगे खड़ी उनकी पत्नी किरन के गले पर झपट्टा मारकर हार लूट लिया।

किरन के शोर मचाने पर लोगों ने बदमाश का पीछा किया, मगर बदमाश हार लेकर फरार हो गया।  उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में मामले की सूचना दी। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में बदमाश की तलाश की, मगर बदमाश नहीं मिला। इसके बाद सुरेश ने इंदिरापुरम थाने में मामले की शिकायत दी। सीओ इंदिरापुरम आरके मिश्रा ने बताया कि बदमाशों की तलाशी की जा रही है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। 

पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद बदमाश कनावनी चौकी के आगे से ही भागा। इस दौरान पुलिसकर्मियों को इसकी भनक नहीं लगी। वहीं घटना स्थल से एक तरफ करीब 100 मीटर की दूरी पर कनावनी पुलिस चौकी है और दूसरी ओर 100 मीटर की दूरी पर वसुंधरा पुलिस चौकी है।  इसके बावजूद बदमाश आसानी से भाग निकला।

खुशी में गम का माहौल

शादी से परिवार में खुशी का माहौल था, मगर घटना के बाद सब बदल गया। हार झटपते समय किरण के गर्दन पर चोट लगने से वह रोने लगी। पूरी रात शादी के दौरान घटना के बारे में चर्चा होती रही। वहीं शादी में गहने पहनकर पहुंचीं महिलाएं सहमी-सहमी नजर आईं।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं

ट्रांस हिंडन में मैरिज हॉल के बाहर पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। 30 अप्रैल 2016 को लिंक रोड के किनारे स्थित एक मैरिज हॉल के बाहर शादी में आए मेरठ के दवा कारोबारी मोहक से तमंचे के बल पर बदमाशों ने मोबाइल व रुपए लूट लिए थे। वहीं ग्रीन वैली रोड पर दिल्ली निवासी मैनेजर की पत्नी का बदमाशों ने हार लूटा था।

वारदात करने वाले बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे, मगर अब तक मामले का खुलासा नहीं हो सका। इस साल जनवरी में वसुंधरा अटल चौक के बाहर एक कारोबारी की पत्नी का बदमाशों ने हार लूट लिया था।

Full View

Tags:    

Similar News