एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, हथियार बरामद

भारतीय सेना ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए हथियार और गोला-बारूद बरामद किए;

Update: 2020-08-01 00:32 GMT

श्रीनगर। भारतीय सेना ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, आज तड़के लगभग तीन बजे कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर हमें अज्ञात लोगों के हमारी तरफ 600 मीटर की दूरी पर संदिग्ध हरकत का पता चला।

उन्होंने कहा कि घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को सैनिकों द्वारा रोक दिया गया और गोलाबारी भी हुई। उन्होंने कहा कि रोशनी होते ही घुसपैठियों की खोज भी की गई।

कालिया ने कहा, रक्त निशान देखे गए हैं। दो एके राइफलें, एक स्नाइपर राइफल, आठ हथगोले और अन्य युद्धक सामग्री बरामद की गई है। तलाशी अभी भी जारी है।

Full View

Tags:    

Similar News