जम्मू- कश्मीर के त्राल में आतंकियों ने सेना के दस्ते पर किया हमला
जम्मू एवं कश्मीर के त्राल क्षेत्र में आतंकवादियोंने सेना के एक दस्ते पर हमला कर दिया।;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-16 11:49 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के त्राल क्षेत्र में आतंकवादियों ने सेना के एक दस्ते पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि शिकारगढ़ इलाके में आतंकवादियों ने राष्ट्रीय राइफल्स के एक दस्ते पर हमला कर दिया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "सैन्य दस्ते ने भी हमले का करारा जवाब दिया। हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। तलाशी अभियान चलाने के लिए पूरे इलाके को घेर लिया गया है।"