काबुल में गुरुद्वारा पर हमला, चार की मौत
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अल्पसंख्यक सिखों के धर्मस्थान ‘गुरुद्वारा’ पर हुए आत्मघाती हमले में चार लोगों की मौत हो गयी
By : एजेंसी
Update: 2020-03-25 13:12 GMT
काबुल । अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अल्पसंख्यक सिखों के धर्मस्थान ‘गुरुद्वारा’ पर हुए आत्मघाती हमले में चार लोगों की मौत हो गयी।
हिंदू एवं सिखों के प्रतिनिधि सांसद नरेंद्र सिंह हालिसा ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने काबुल के शोर बाजार जिले में गुरुद्वारा पर स्थानीय समयानुसार सुबह 0745 बजे हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि चार आत्मघाती हमलावरों ने यह हमला किया और शुरुआती दौर में चार लोग मारे गये।
उन्होंने घटनास्थल के पास से बताया कि हमलावर आतंकवादियों तथा सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है।
इस बीच तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि इस हमले से उसके संगठन का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने इस हमले की जिम्मेदारी लेने से भी इंकार किया।