बुर्किना फासो में सेना के गश्ती दल पर हमला, छह लोगों की मौत

पश्चिमी अफ्रीकी देश बुर्किना फासो के सौम प्रांत में गुरुवार को कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने गश्त लगा रहे सुरक्षाबलों पर घात लगाकर हमला कर दिया;

Update: 2019-09-06 11:59 GMT

औगाडौगु । पश्चिमी अफ्रीकी देश बुर्किना फासो के सौम प्रांत में गुरुवार को कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने गश्त लगा रहे सुरक्षाबलों पर घात लगाकर हमला कर दिया जिसके बाद हुई झड़प में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई।

सुरक्षा सूत्रों ने यहां औगाडौगु में यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक मारे गए लोगों में पांच हमलावर जबकि एक सुरक्षाबल का जवान शामिल है।

गौरतलब है कि बुर्किना फासो में 2015 से ही लगातार आतंकवादी हमले हो रहे हैं जिसमें अब तक 500 से अधिक लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 280,000 लोगों काे अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है।

इससे पहले 19 अगस्त को साैम प्रांत में सेना की टुकड़ी पर हुए हमले में 24 सैनिकों की मौत हो गई थी।

Full View

Tags:    

Similar News