एथलेटिक्स : हिमा दास ने एक सप्ताह के भीतर जीता दूसरा अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण

भारत की फर्राटा धाविका हिमा दास ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक दिखाते हुए एक सप्ताह के भीतर दूसरा स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया;

Update: 2019-07-08 16:11 GMT

नई दिल्ली। भारत की फर्राटा धाविका हिमा दास ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक दिखाते हुए एक सप्ताह के भीतर दूसरा स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। हिमा ने चार जुलाई को पोलैंड में 200 मीटर रेस में पहला स्थान पाया था और अब उन्होंने पोलैंड में ही रविवार को कुंटो एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर स्पर्धा में दूसरा स्वर्ण हासिल किया।

असम की हिमा ने 23.97 सेकेंड के साथ पहला स्थान पाया जबकि केरल की धाविका वीके विस्माया ने 24.06 सेकेंड के साथ रजत पदक जीता।

राष्ट्रीय रिकार्डधारी एथलीट मोहम्मद अनस ने पुरुषों की 200 मीटर स्पर्धा में सोना जीता। अनस ने 21.18 सेकेंड का समय निकाला।

हिमा ने 4 जुलाई को पोलैंड में ही पोजनान एथलेटिक्स ग्रां प्री में पहला स्थान पाया था। हिमा ने यहां 23.65 सेकेंड का समय निकाला था।

विस्माया ने इस रेस में 23.75 सेकेंड के साथ तीसरा स्थान हासिल किया था।

वर्ल्ड जूनियर चैम्पियन हिमा का श्रेष्ठ व्यक्तिगत समय 23.10 सेकेंड है, जो उन्होंने बीते साल निकाला था।

 

Full View

Tags:    

Similar News