महाराष्ट्र के पालघर में बनेगा अटल बिहारी वाजपेयी जी का स्मारक

महाराष्ट्र में पालघर जिला के वाडा में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में जल्द ही उनका स्मारक बनाया जायेगा;

Update: 2018-09-08 17:21 GMT

ठाणे। महाराष्ट्र में पालघर जिला के वाडा में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में जल्द ही उनका स्मारक बनाया जायेगा।

शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने शनिवार को कहा कि पालघर प्रभारी मंत्री विष्णु सावरा स्मारक के लिए 11 सितंबर को भूमि पूजन करेंगे। उन्होंने कहा कि वाडा के स्वामी विवेकानंद डिग्री काॅलेज के परिसर में भूमि पूजन किया जायेगा।

मुंबई में नवंबर 2008 के हमले के बाद 100 से अधिक शहीद स्मारक बनाये गये। शर्मा ने कहा कि वाजपेयी जी की एक प्रतिमा जयपुर से लायी जायेगी और उस स्मारक स्थल पर लगाया जायेगा। उनकी प्रतिमा 25 दिसंबर के पूर्व बन जायेगी।

उन्होंने कहा कि वाजपेयी 1977 में वाडा आये थे और प्रधानमंत्री बनने के बाद वह वर्ष 2004 में जव्हार आये थे।

Full View

Tags:    

Similar News