सोते समय किसान की ईंट से कूच-कूच कर हत्या

 उत्तर प्रदेश में देवरिया के भलुअनी क्षेत्र में एक किसान का शव मिलने से सनसनी फैल गयी;

Update: 2017-07-29 13:23 GMT

देवरिया।  उत्तर प्रदेश में देवरिया के भलुअनी क्षेत्र में एक किसान का शव मिलने से सनसनी फैल गयी।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सुकई परसिया गांव निवासी किसान सत्यनारायण कुशवाहा(57) कल रात घर से कुछ दूरी पर बनायी गयी कोठरी में सोया था।

देर रात उसकी ईंट से कूच- कूच कर हत्या कर दी गयी। उसका शव बिस्तर से कुछ दूरी पर पडा मिला।
सूत्रों के अनुसार हत्या गांव के एक युवक और युवती के प्रेम प्रसंग का नतीजा बताया जा रहा है।

गांव का एक प्रेमी युगल सत्यनारायण के कोठरी के पीछे अक्सर मिलने आते थे। सत्यनारायण ने आपत्तिजनक जनक हालत उन्हें देखकर दोनों के परिजनों से शिकायत करने की बात कही थी।  हत्या को इसी प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है।

पुलिस ने इस मामले में युवक को हिरासत में ले लिया है। युवती को भी पूछताछ के लिये थाने में बुलाया गया था।
 

Tags:    

Similar News