एस्टर पब्लिक स्कूल ने डीपीएस तेलंगाना के खिलाफ किए 8 गोल
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा दो में स्थित एस्टर पब्लिक स्कूल में चल रहे सीबीएसई के बीसवें राष्ट्रीय फुटबाल सत्रह और उन्नीस संवर्ग्रीय प्रतियोगिता;
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा दो में स्थित एस्टर पब्लिक स्कूल में चल रहे सीबीएसई के बीसवें राष्ट्रीय फुटबाल सत्रह और उन्नीस संवर्ग्रीय प्रतियोगिता में 7 नवम्बर मंगलवार को 3 मैदान जिसमें एस्टर ग्रीस, एस्टर मेडोज, ग्रेटर नोएडा स्टेडियम पर कुल 22 मैच हुए।
मेजबान एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा की टीम ने सर्वाधिक 8 गोल डीपीएस नेचरम तेलंागाना के खिलाफ गोल किए। एस्टर पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा के भूपेन्द्र ने अपने खुद के 4 गोल किए। इंडियन स्कूल अलगबरा ओमान के खिलाड़ी निखिल ने 4 गोल किए।
सर्वप्रथम 19 आयु संवर्गीय में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली मेजबान टीम एस्टर पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा चित्कारा इंटरनेशनल स्कूल चंडीगढ़ ममता मॉडर्न स्कूल नई दिल्ली तो दूसरी ओर सत्रह आयु संवर्गीय में सैनिक स्कूल पुंग्लवा, चित्कारा इंटरनेशनल स्कूल चंडीगढ़ अलवर पब्लिक स्कूल, राजस्थान, क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।
अलवर पब्लिक स्कूल राजस्थान ने 12 अंक पाए। एस्टर पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा ने 9 अंक ममता मॉडर्न पब्लिक स्कूल नई दिल्ली ने 10 अंक, नोस्गे पब्लिक स्कूल उत्तराखंड ने 10 अंक पाए। इंडियन स्कूल अलगबरा ओमान ने 9 अंक पाए। विश्वास नवशारदा पब्लिक स्कूल ने 9 अंक पाए। चितकारा इंटरनेशनल स्कूल ने 16 अंक पाए। सैनिक स्कूल पुंग्लवा ने 12 अंक पाए।