एसोचैम ने गुजरात और हिमाचल की जीत पर पीएम मोदी को बधाई दी
उद्योग संगठन एसोचैम ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-18 18:16 GMT
नयी दिल्ली। उद्योग संगठन एसोचैम ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुये आज कहा कि इन दोनों राज्यों में नयी भाजपा सरकारों को कृषि, व्यापार और उद्योग - विशेषकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों - के विकास पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
एसोचैम के अध्यक्ष संदीप जाजोड़िया ने यहां जारी बयान में इन दोनों राज्यों में भाजपा के सत्ता में आने पर कहा कि गुजरात आर्थिक विकास का अगुवाईकर्ता है और इस चुनाव से लोगों की अपेक्षायें और बढ़ गयी है।
उन्होंने कहा कि उद्योग जगत नये मुख्यमंत्रियों को नीति निर्माण में पूरा सहयोग करेगा ताकि रोजगार के अवसर सृजित हो सके और आैद्योगिक विकास को गति मिल सके।