पन्द्रह जनवरी से होगा विधानसभा सत्र
राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के हस्तक्षेप के बाद विधानसभा सचिवालय ने आज पन्द्रह जनवरी को सत्र आहूत करने की अधिसूचना जारी कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-11 16:43 GMT
जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के हस्तक्षेप के बाद विधानसभा सचिवालय ने आज पन्द्रह जनवरी को सत्र आहूत करने की अधिसूचना जारी कर दी।
सूत्रों ने बताया कि विधानसभा सत्र पन्द्रह जनवरी को आहूत किया गया हैं। इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल की आपत्ति को दरकिनार कर राज्यपाल ने विधानसभा सचिव को सत्र आहूत करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि मेघवाल ने राज्य सरकार द्वारा सत्र आहूत करने के बारे में विचार विमर्श नहीं करने तथा सत्र बुलाने की अवधि 21 दिन से कम होने के मामले में आपत्ति जताई थी।
जिससे पन्द्रह जनवरी को सत्र आहूत करने के बारे में असमंजस हो गया था। श्री मेघवाल ने इस मामले में राज्यपाल को भी अपनी नाराजगी जाहिर कर दी थी।