झारखंड में इस बार भी 5 चरण में होगा विधानसभा चुनाव

झारखंड में इस बार का विधानसभा चुनाव भी पिछली बार (2014) की तरह पांच चरण में संपन्न होगा। झारखंड में इस बार के विधानसभा चुनाव में केवल तिथि बदली गई है

Update: 2019-11-02 00:49 GMT

रांची। झारखंड में इस बार का विधानसभा चुनाव भी पिछली बार (2014) की तरह पांच चरण में संपन्न होगा। झारखंड में इस बार के विधानसभा चुनाव में केवल तिथि बदली गई है। पांच चरण में चुनाव में किसी भी चरण में सीटों का फेरबदल भी नहीं हुआ है। पहले चरण में जितनी सीटों पर वर्ष 2014 में वोट पड़े थे, इस बार भी उतनी ही सीटों पर मतदान होंगे। इसी तरह, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें चरण में भी पिछले चुनाव कार्यक्रम के तहत ही मतदान होंगे, सिर्फ तारीखें बदल गयी हैं।

चुनाव आयोग की ओर से आज की गई घोषणा के अनुसार, राज्य विधानसभा की 81 सीटों के लिए इस वर्ष 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरण में चुनाव संपन्न होंगे। तेरह सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को होगा। दूसरे चरण में 20 सीटों के लिए मतदान 07 दिसंबर, तीसरे चरण की 17 सीटों के लिए 12 दिसंबर , चाैथे चरण में 15 सीटों के लिए 16 दिसंबर और पांचवें एवं अंतिम चरण में 16 सीटों के लिए 20 दिसंबर को मत डाले जायेंगे। मतों की गिनती 23 दिसंबर को होगी और समूची चुनाव प्रक्रिया 29 दिसंबर को समाप्त हो जायेगी। राज्य विधानसभा का कार्यकाल 05 जनवरी 2019 तक है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में भी राज्य में पांच चरणों में चुनाव हुए थे। पहले चरण की अधिसूचना 28 अक्टूबर को जारी की गयी थी। दूसरे चरण के लिए 07 नवंबर, तीसरे के लिए 14 नवंबर, चौथे के लिए 19 नवंबर और पांचवें के लिए 26 नवंबर को अधिसूचना जारी हुई थी। 23 दिसंबर को मतगणना और 29 दिसंबर को चुनाव प्रक्रिया पूरी हुई थी।

Full View

Tags:    

Similar News