नोटबंदी के खिलाफ असम कांग्रेस का प्रदर्शन

असम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के नोटबंदी अभियान के विरोध में आज यहां धरना दिया।;

Update: 2017-01-18 15:28 GMT

गुवाहाटी। असम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के नोटबंदी अभियान के विरोध में आज यहां धरना दिया । राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन वोरा सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया ।

प्रदर्शनकारियों ने बाद में गुवाहाटी स्थित भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय का घेराव करने का प्रयास किया ।  इस मौके पर वोरा ने कहा, “ हम केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ हैं और नोटबंदी के विरोध में हमारा संघर्ष जारी रहेगा। ” राज्य के शिलांग में भी इसी तरह के प्रदर्शन किये जाने की रिपोर्टें हैं ।
 

Tags:    

Similar News