आशाकर्मियों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना
सर्व कर्मचारी संघ से संंबंधित आशा वर्कर्स यूनियन की सदस्यों ने आज यहां कालांवाली अस्पताल में अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-02 11:41 GMT
सिरसा। सर्व कर्मचारी संघ से संंबंधित आशा वर्कर्स यूनियन की सदस्यों ने आज यहां कालांवाली अस्पताल में अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान कलावती माखोसरानी ने की और मांगों से संबंधित ज्ञापन एसएमओ डा. भूषण गर्ग को सौंपा।
श्रीमती माखोसरानी ने बताया कि पूरे हरियाणा में राज्य कमेटी के आह्वान पर आशा वर्कर्स यूनियन अपनी मांगों को लेकर धरने पर हैं और जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती, तब तक धरना जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि उनकी मांगों में 45वें श्रम सम्मेलन की सिफारिशों को लागू करने, कर्मचारी के रूप में मान्यता देने, सभी वर्कर्स को 18 हजार रुपए मासिक न्यूनतम वेतन देने की मांग की।