एशियन गेम्स (कुश्ती): 130 ग्रेकोरोमन के क्वार्टर फाइनल में हारे नवीन

भारतीय पहलवान नवीन को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में आज कुश्ती में पुरुषों की 130 किलोग्राम ग्रेकोरोमन स्पर्धा में हार मिली है;

Update: 2018-08-22 13:08 GMT

जकार्ता। भारतीय पहलवान नवीन को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में आज कुश्ती में पुरुषों की 130 किलोग्राम ग्रेकोरोमन स्पर्धा में हार मिली है। स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में चीन के पहलवान मेंग लिंगझे ने नवीन को 4-1 से मात दी। 

चीन के पहलवान ने पहले फायदा उठाते हुए नवीन के खिलाफ एक अंक लेकर बढ़त बनाई। इसके बाद, दूसरे राउंड में नवीन ने भी एक अंक लेकर स्कोर 1-1 से बराबर किया। 

इस बीच चीन के पहलवान ने नवीन को रिंग के दायरे से बाहर कर तीन अंक हासिल किए और अंत में 4-1 से जीत हासिल की।

इस हार के कारण नवीन क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच सके हैं, लेकिन अगर उनके प्रतिद्वंद्वी मेंग फाइनल में पहुंचते हैं तो भारतीय पहलवान की रीपचेज खेलने का मौका मिलेगा। 
 

Tags:    

Similar News