एशियाई खेल (कुश्ती): 53 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल से बाहर हुई पिंकी

भारतीय महिला पहलवान पिंकी आज यहां 18वें एशियाई खेलों में महिलाओं की 53 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच सकी;

Update: 2018-08-20 12:47 GMT

जकार्ता।  भारतीय महिला पहलवान पिंकी आज यहां 18वें एशियाई खेलों में महिलाओं की 53 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच सकी। पिकी को इस स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में मंगोलिया की सुमिया एर्डेसकिमेग ने 0-10 से हराया। 

पहले ही दौर में मंगोलिया की पहलवान पिंकी पर भारी नजर आईं और ऐसे में डिफेंस का मौका न देते हुए उन्होंने भारतीय महिला पहलवान को 5-0 से पीछे कर दिया। 

दूसरे दौर में भी पिंकी को सुमिया के आगे कमजोर देखा गया और वह उनकी रणनीति के नहीं समझ सकीं और अंत में 0-10 से हार गईं। 

सुमिया अगर इस स्पर्धा के फाइनल में पहुंच जाती हैं, तो पिंकी को रीपचेज खेलने का मौका मिल सकता है। 

Tags:    

Similar News