एशियाई खेल (एथलेटिक्स) : मेडल से चूकीं अनु राघव और जौना मुर्मू

भारत की अनु राघव और जौना मुर्मू यहां जारी एशियाई खेलों के आठवें दिन 400 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा के फाइनल पदक के चूक गईं;

Update: 2018-08-27 17:59 GMT

जकार्ता। भारत की अनु राघव और जौना मुर्मू यहां जारी एशियाई खेलों के आठवें दिन 400 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा के फाइनल पदक के चूक गईं। गुरुवार को हुई फाइनल रेस में अनु चौथे पायदान पर रहीं जबकि जौना को संयुक्त रूप से पांचवां स्थान मिला। 

अनु ने 56.92 सेकेंड में रेस पूरी की जबकि जौना ने 57.48 सेकेंड का समय निकाला और चीन की यान हुंग के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहीं। 

स्पर्धा का स्वर्ण पदक बहरीन की ओलुवाकेमी एडीकोया के नाम रहा जबकि वियतनाम की लान थी क्वाच ने रजत और बहरीन की ही अमिनात जमाल ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। 

ओलुवाकेमी ने 54.48, लान ने 55.30 और अमिनात ने 55.65 सेकेंड का समय निकाला। 
 

Tags:    

Similar News