बिहार में एएसआई की हत्या, सुनसान स्थल से शव बरामद

बिहार के सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) की हत्या कर दी

Update: 2019-05-08 13:10 GMT

सीवान। बिहार के सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) की हत्या कर दी। इनका शव बुधवार को तक्कीपुर गांव के पास सुनसान स्थल से बरामद किया गया है।

महाराजगंज के थाना प्रभारी अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने तक्कीपुर गांव से एक व्यक्ति का शव बरामद किया है, जिसकी पहचान बक्सर जिले के डुमरांव थाना में पदस्थापित एएसआई अवधेश कुमार चौधरी (47) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि मृतक के सिर और शरीर पर गहरे जख्म के निशान पाए गए हैे। 

उन्होंने बताया कि मृतक भगवानपुर थाना के सकरी बाजार के रहने वाले थे और छुट्टी पर घर आए थे। 

थाना प्रभाारी ने बताया कि एएसआई की हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्टया आपसी विवाद में हत्या की आंशका व्यक्ति की जा रही है। उन्होंने अन्यत्र हत्या कर शव को यहां फेंक दिए जाने की संभावना जताई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News