अशोक गहलोत के बड़े भाई का दिल का दौरा पड़ने से निधन
कांग्रेस महासचिव और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई कंंवर सेन गहलोत का गुरूवार रात जोधपुुर स्थित उनके अावास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-19 11:07 GMT
नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई कंंवर सेन गहलोत का गुरूवार रात जोधपुुर स्थित उनके अावास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
वह 71 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी, एक पुत्र अौर दो पुत्रियां हैं। निधन की सूचना मिलते ही गहलोत आज तड़के जोधपुर पहुंच गए।