मप्र में आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी
मानदेय बढ़ाने और नियमित कराने कि मांगों को लेकर, आज दूसरे दिन भी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-03 12:43 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं आशा और ऊषा कार्यकर्ताओं का राजधानी भोपाल में अपनी मांगों के समर्थन में आज दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है।
सैकड़ों आशा और ऊषा कार्यकर्ताएं दो दिन से राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री निवास से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित पॉलीटेक्निक चौराहे पर प्रदर्शन कर रही हैं।
ये कार्यकर्ता अपना मानदेय बढ़ाने और नियमित कराए जाने की मांग पर अड़ी हैं। कई कार्यकर्ता रात भर सड़कों पर ही सोई रहीं।
स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मांग है कि स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के सभी कर्मचरियों को सम्मानजनक वेतन के साथ अन्य लाभ भी दिए जाते हैं, लेकिन इन कार्यकर्ताओं को इन दोनों से ही वंचित रखा गया है, इसलिए वे अपनी मांगों के समर्थन में सड़कों पर उतरी हैं।