असाक्षरों को साक्षर बनाने वाले विद्यार्थियों को 10 अंक बोनस
कोरबा ! छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा 2017 की तैयारी बैठक में कलेक्टर ने परीक्षा कार्य को गंभीरता से;
निर्वाचन प्रक्रिया की तरह बोर्ड परीक्षाएं को संपन्न कराएं- कलेक्टर
कोरबा ! छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा 2017 की तैयारी बैठक में कलेक्टर ने परीक्षा कार्य को गंभीरता से लेने और खुद का आचरण और व्यवहार आदर्श के रूप में प्रस्तुत करते हुये निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अपनाए जाने वाली निर्देशों की तरह परीक्षा कार्य निष्पक्ष एवं पारदर्शी होकर बिना नकल के शांतिपूर्वक एवं अच्छे माहौल में सम्पन्न कराने के निर्देश दिये।
कलेक्टर पी दयानंद ने कहा कि कक्षा दसवी-बारहवी कक्षा के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने 10 असाक्षरों को साक्षर बनाया है उन्हें 10 अंक बोनस अंक के रूप में दिया जायेगा। साक्षरता डीपीओ सतीश प्रकाश सिंह ने प्राचार्यों को ऐसे विद्यार्थियों की सूची देने का आग्रह किया। जिला शिक्षा अधिकारी डी के कौशिक ने राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थियों की सूची निर्धारित प्रारूप में प्रमाण पत्र के साथ 3 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने अधिकारियों एवं केंद्राध्यक्षों को बोर्ड परीक्षा कार्य सभी परीक्षा केंद्रों में फर्नीचर, विद्युत, पेयजल, व अन्य आधारभूत सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ बोर्ड परीक्षा में नकल की संभावना को रोकने के लिए कड़े प्रबंध करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने व केंद्राध्यक्षों को इसकी सूचना एसडीएम,तहसीलदारों सहित संबंधित थानों में देने के निर्देश दिये।
सामूहिक अथवा मिलीभगत कर नकल कराने की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित केंद्राध्यक्षों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। बैठक में अतरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल,एसडीएम कोरबा देवेंद्र पटेल,एसडीएम कटघोरा बी बी पंचभाई,सयुक्त कलेक्टर गजेंद्र सिंह ठाकुर,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक अग्रवाल,जिला शिक्षा अधिकारी डी.के.कौशिक सभी बीईओ, केंद्राध्यक्ष उपस्थित थे।
30523 परीक्षार्थी होंगे शामिल
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि हाईस्कूल परीक्षा 85 परीक्षा केंद्रों में 17 हजार 531, हायर सेकेण्डरी 78 परीक्षा केंद्रों में 12 हजार 992 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। नकल रोकने तथा परीक्षा केंद्रों के आकस्मिक निरीक्षण हेतु जिले में उडऩ दस्ता का गठन किया जा रहा है। हाईस्कूल तथा हायर सेकेण्डरी परीक्षा का समय प्रात: 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक निर्धारित किया गया है।