2019 चुनाव के लिए असदुद्दीन ओवैसी ने दी पीएम मोदी को चुनौती 

एएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ हुंकार भरी है;

Update: 2018-06-30 16:14 GMT

नई दिल्ली।  2019 चुनाव को लेकर सियासत दिनों दिन गरमाती जा रही है। नेता एक दूसरे को चुनौती दे रहे हैं। एएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ हुंकार भरी है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह में अगर हिम्मत है, तो हैदराबाद से चुनाव लड़कर दिखाएं वहां उन्होंने जबरदस्त पटखनी मिलेगी। 

2019 का दंगल दिलचस्प होने वाला है क्योंकि रणभूमि में उतरने से पहले ही नेताओं ने एक दूसर को ललकारना शुरु कर दिया है। जहां बीजेपी जीत की हुंकार भर रही है तो वहीं विरोधी भी परास्त करने का दम भर रहे हैं। अक्सर बीजेपी पर निशाना साधने वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर पार्टी पर हमला बोला।

इस बार उन्होंने ना सिर्फ पीएम को उनके कामकाज के लिए खरी खोटी सुनाई बल्कि चुनाव लड़ने की चुनौती भी दी। उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी को हैदराबाद से एआईएमआईएम के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए चुनौती देता हूं।

ओवैसी ने पीएम मोदी के साथ-साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से भी कहा कि अगर हिम्मत है तो यहां से चुनाव लड़के दिखाएं। ओवैसी ने कहा कि बीजेपी ने देश को बर्बाद कर रखा है। वो देश की जनता को बरगलाते हैं लेकिन मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि हैदराबाद की जनता कभी उनकी बातों में नहीं आएगी।

आपको बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने दो संसदीय सीटों चुनाव लड़ा था। जहां वो गुजरात के वडोदरा से मैदान में उतरे थे तो वहीं वराणसी से भी वो चुनाव जीते थे। इस बार वो कहां से हुंकार भरेंगे। ये अभी साफ नहीं है लेकिन उससे पहले ही ओवैसी ने उन्हें चुनौती दी है तो देखना होगा किवो इसे स्वीकारते हैं या नहीं।  

Full View

Tags:    

Similar News