जब तक मोदी प्रधानमंत्री रहेंगे, आरक्षण जारी रहेगा : भाजपा

दलित और पिछड़े वर्गों के आरक्षण के मसले पर चर्चा कराने के मोहन की वकालत को लेकर उत्पन्न राजनीतिक गतिरोध के बीच भाजपा ने स्पष्ट किया कि जब तक मोदी देश के प्रधानमंत्री रहेंगे तब तक आरक्षण लागू रहेगा;

Update: 2019-08-20 01:12 GMT

नई दिल्ली। दलित और पिछड़े वर्गों के आरक्षण के मसले पर चर्चा कराने के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत की वकालत को लेकर उत्पन्न राजनीतिक गतिरोध के बीच भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने रविवार को स्पष्ट किया कि जब तक श्री नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री रहेंगे तब तक आरक्षण लागू रहेगा।

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने यहां कहा,“ आरक्षण जारी रहेगा ,आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा।” उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने यह स्पष्ट रुप से साफ किया है कि आरक्षण लागू रहेगा।

उन्होंने कहा,“ जब तक श्री मोदी प्रधानमंत्री हैं तब तक आरक्षण को खत्म करना नामुमकिन है। इसलिए मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इस मुद्दे पर बहस और चर्चा हो सकती लेकिन इसे रोकने अथवा समाप्त करने का प्रश्न ही उठता। चर्चा और बहस कराने का मतलब किसी चीज को खत्म करना नहीं होता है।” 

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा,“ आरक्षण पर चर्चा कराने का यह फायदा होगा कि यह गरीब वर्ग के एक तबके और उच्च वर्ग के जरुरतमंद लोगों तक पहुंच पाएगा।”

Full View

Tags:    

Similar News