अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
कथित शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत अर्जी और सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई। मामले में न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की पीठ सुनवाई करेगी;
By : देशबन्धु
Update: 2024-09-05 10:26 GMT
नई दिल्ली: कथित शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत अर्जी और सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई। मामले में न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की पीठ सुनवाई करेगी।
केजरीवाल ने सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ दो अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं।
बता दें पिछली सुनवाई में सीबीआई ने एक मामले में जवाब दाखिल कर दिया था। दूसरे मामले में जवाब दाखिल करने के लिए कुछ और वक्त माँगा था।
जिसमें उन्हें 5 सितम्बर तक का वक्त दिया था।