लाभ के पद के मामले में अरविंद केजरीवाल तत्काल दें इस्तीफा: कांग्रेस

कांग्रेस ने आज कहा कि आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को पद के अयोग्य ठहराये जाने के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तत्काल इस्तीफा देने की मांग की;

Update: 2018-01-19 18:09 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस ने आज कहा कि आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को पद के अयोग्य ठहराये जाने के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तत्काल इस्तीफा देने की मांग करते हुए आज कहा कि ‘राजनीतिक शुचिता’ की बात करने वाले मुख्यमंत्री को अब पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

पार्टी प्रवक्ता एवं दिल्ली प्रदेश कांगेस अध्यक्ष अजय माकन ने यहां पार्टी मुख्यालय में प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि चुनाव आयोग द्वारा लाभ के पद के मामले में आप के इन विधायकों को अयोग्य ठहराये जाने के मद्देनजर राजनीति में शुचिता की बात करने वाले  केजरीवाल को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने ऐलान किया कि केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस 22 जनवरी से इन विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों में प्रदर्शन शुरू करेगी।

Kejriwal Ji does't have the moral right to stay on his post, he must resign. Congress will carry out a 'jan aandolan' regarding the same: Ajay Maken, Congress on reports of disqualification of 20 AAP MLAs in Office of Profit case pic.twitter.com/TrEZrMBO1c

— ANI (@ANI) January 19, 2018


 

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इस बाबत अपनी सिफारिश फौरन राष्ट्रपति को भेजनी चाहिए तथा राष्ट्रपति को उसे जल्द स्वीकार करना चाहिए। कांग्रेस ने जून 2016 में आयोग के समक्ष लाभ के पद के इस मामले की याचिका दायर की थी जिस पर फैसला आने में पहले ही विलंब हो चुका है। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि आप इस मामले काे लेकर अदालत जाएगी तो कांग्रेस भी उसमें कैविएट दायर करेगी। 

माकन ने कहा कि  केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव में कहा था कि वह और उनके विधायक गाड़ी,बंगला जैसी सुविधाएं नहीं लेंगे लेकिन सरकार में आते ही उन्होंने एक -एक मंत्री के साथ चार -चार संसदीय सचिव नियुक्त कर दिये। कानूनन मुख्यमंत्री संसदीय सचिव नियुक्त कर सकता है लेकिन दिल्ली जैसे छोटे राज्य में जहां साल में मात्र 25 दिन विधानसभा का सत्र चलता है,मंत्रियों की मदद के लिए ये सचिव नियुक्त करने का कोई औचित्य नहीं है।


Full View
 

Tags:    

Similar News