अरुणाचल प्रदेश :गेमलिन ने मंत्री पद की शपथ ली

 अरुणाचल प्रदेश में पेमा खांडू मंत्रिमंडल में शामिल जारकेर गेमलिन ने आज यहां मंत्री पद की शपथ ली;

Update: 2018-02-01 17:05 GMT

ईटानगर । अरुणाचल प्रदेश में पेमा खांडू मंत्रिमंडल में शामिल जारकेर गेमलिन ने आज यहां मंत्री पद की शपथ ली।

राज्यपाल ब्रिगेडियर डॉ. बी डी मिश्रा (सेवानिवृत्त) ने श्री गेमलिन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पेमा खांडू एवं उनके मंत्रिमंडलीय सदस्य, विधायकों तथा पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारी मौजूद थे।

अलाेंग(पूर्व) निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे श्री गेमलिन दूसरी बार मंत्रिमंडल में शामिल किये गये हैं इससे पहले वह नबाम तुर्की मंत्रिमंडल में परिवहन मंत्री का दायित्व संभाला था।

श्री गेमलिन के मंत्री बनने के बाद राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों की संख्या 12 हो गयी।

 

 

Tags:    

Similar News