अरुण जेटली का एम्स में हुआ किडनी ट्रांसप्लांट
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में किडनी प्रत्यारोपण हुआ।
By : एजेंसी
Update: 2018-05-14 15:18 GMT
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में किडनी प्रत्यारोपण हुआ। अस्पताल का कहना है कि अब उनकी हालत स्थिर है।
एम्स के मीडिया एंड प्रोटोकॉल डिविजन की चेयरपर्सन और डॉक्टर आरती विज ने कहा कि किडनी प्रत्यारोपण सफल रहा। विज ने कहा, "किडनी दानकर्ता और प्राप्तकर्ता दोनों की हालत स्थिर है।"