जम्मू कश्मीर से धारा 370 तत्काल समाप्त किया जाना चाहिए: बृजभूषण शरण सिंह
उत्तर प्रदेश में कैसरगंज संसदीय क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और वहां से विशेष राज्य कानून धारा 370 तत्काल समाप्त कर दिया जा;
गोंडा। उत्तर प्रदेश में कैसरगंज संसदीय क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और वहां से विशेष राज्य कानून धारा 370 तत्काल समाप्त कर दिया जाना चाहिये।
सिंह ने आज यहां गोंडा बहराइच जिलों के तीस हजार मेधावी छात्र छात्राओं के प्रतिभा सम्मान समारोह के बाद पत्रकारों से कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा देश की राजधानी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग करना हास्यास्पद है।
उन्होंने मदरसों में ड्रेसकोड लागू करने की सलाह का स्वागत करते हुये कहा कि मुख्य धारा से जुड़ने के बजाय मदरसों में केवल कुर्ता पैजामा पहनने से छात्रो में एक विशेष वर्ग की झलक नजर आने लगती है। अन्य संस्थानों में मुस्लिम समुदाय के छात्र ड्रेस कोड का पालन कर रहे है।
सांसद सिंह ने यहां आयोजित सम्मान समारोह में नकलविहीन परीक्षा के बाद सीबीएसई और यूपी बोर्ड के कैसरगंज लोकसभा के 18000 छात्रों को मिलाकर कुल 30000 मेधावियों व प्रबंधकों को मेडल , प्रशस्ति पत्र व दैनन्दनी प्रदान कर सम्मानित किया है।