पश्चिम बंगाल में अनुच्छेद 356 लागू करने की नौबत : अधीर रंजन

पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि कोलकाता में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों की गिरफ्तारी से राज्य में संवैधानिक संकट पैदा हो गया है;

Update: 2019-02-03 23:51 GMT

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि कोलकाता में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों की गिरफ्तारी से राज्य में संवैधानिक संकट पैदा हो गया है और संविधान के अनुच्छेद 356 को लागू करने की नौबत आ गई है। 

श्री चौधरी ने रविवार रात को एक टेलीविजन चैनल से कहा कि चिटफंड घोटाले की जांच के लिए पुलिस आयुक्त के निवास पर आए सीबीआई अधिकारियों को राज्य सरकार के आदेश पर पुलिस ने धक्के मारकर हिरासत में लिया। यह ऐसी घटना है जिसके बारे में पहले न तो कभी सुना गया और न ऐसा देखा गया।

उन्होंने कहा कि चिटफंड घोटाले की उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर जांच हो रही है। जांच के चलते पुलिस आयुक्त की इसमें साजिश की खबर आ रही है कि उन्होंने इससे संबंधित दस्तावेज खत्म करने की कोशिश की थी। 

कांग्रेस नेता ने कहा कि आज के घटनाक्रम से राज्य में संवैधानिक संकट पैदा हो गया है। इसे निपटाने के लिए केंद्र सरकार को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है अनुच्छेद 356 लागू करने की नौबत आ गयी है।”

Full View

Tags:    

Similar News