फिल्म 'सिम्बा' में  'आंख मारे' के रीमिक्स में अरशद दिखेंगे

अभिनेता अरशद वारसी रोहित शेट्टी की अगली फिल्म 'सिम्बा' में मशहूर गाने 'आंख मारे' के रीमिक्स वर्जन में अतिथि भूमिका में दिखेंगे;

Update: 2018-10-30 15:59 GMT

नई दिल्ली। अभिनेता अरशद वारसी रोहित शेट्टी की अगली फिल्म 'सिम्बा' में मशहूर गाने 'आंख मारे' के रीमिक्स वर्जन में अतिथि भूमिका में दिखेंगे। वर्ष 1996 की फिल्म 'तेरे मेरे सपने' का 'आंख मारे' अरशद पर फिल्माया गया था।

अरशद ने एसएमएस के जरिए आईएएनएस से कहा, "'सिम्बा' में मेरे गाने 'आंख मारे' का रीमिक्स वर्जन है। इसलिए रोहित शेट्टी (निर्देशक) ने मुझे इसमें स्पेशल एपीयरेंस के लिए कहा और मैं इसके लिए उनका शुक्रगुजार हूं।"

'सिम्बा' में रणवीर सिंह के साथ नवोदित कलाकार सारा अली खान हैं। 

'सिम्बा' 28 दिसंबर को रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News