सीने के आर-पार घुसा तीर आपरेशन के बाद निकाला

सीने में आरपार घुसे तीर से अचेता अवस्था में लाये गये आदिवासी युवक का सिम्स के 4 डाक्टरों की टीम ने सर्जरी कर सफल आपरेशन किया।.....;

Update: 2017-05-30 12:05 GMT

बिलासपुर।  सीने में आरपार घुसे तीर से अचेता अवस्था में लाये गये आदिवासी युवक का सिम्स के 4 डाक्टरों की टीम ने सर्जरी कर सफल आपरेशन किया। आपरेशन के बाद उक्त युवक को डिस्चार्ज कर दिया गया है। सिम्स के डाक्टरों द्वारा पहले भी कई जटिल सर्जरी व गंभीर बीमारी के आपरेशन किये जा चुके हैं।

तखतपुर ग्राम बीचा निवासी बबलू कोल उम्र 35 वर्ष शुक्रवार को जंगल शिकार के लिये जाने वाला था तभी नशे में होने की वजह से वह घर पर रखे तीर के ऊपर ही गिर गया जिससे तीर उसके सीने में घुस गया आनन फानन में घर वालों ने 108 से उसे सिम्स रवाना किया। जहां सिम्स के डाक्टरों ने छाती में घुसे तीर का सर्जरी कर सफल आपरेशन किया। शनिवार की रात आपरेशन के बाद बबलू को डिस्चार्ज किया गया। बबलू के छाती में तीर घुस जाने से सिम्स के डाक्टरों ने टीम बनाकर उसका सफल आपरेशन किया। 

डा. ओपी राज, डा.अनिल हरिप्रिया, डा.दत्ता, डा.विकास शर्मा कीटीम ने सर्जरी की है। वहीं जूनियर डाक्टर में डा.श्वेता कुजूर भी शामिल रही।

गौरतलब हो कि अभी भी आसपास जिलों के ग्रामीण अंचलों में लोग शिकार के लिए जाते हैं। यह जो घटना हुई है उक्त युवक शिकार के लिए जा रहा था तब हुई है। क्योंकि वह नशे में धुत था तो तीर के ऊपर ही गिर गया। अगी यह हादसा बीच जंगल पर हो जाता तो जान बचा पाना मुश्किल होता क्योंकि खून अधिक बह जाता। सही समय पर ले आने से ब्लड ज्यादा नहीं निकल पाया। जिससे जान बचा ली गई। ज्ञात हो कि सिम्स में पूर्व में भी डाक्टरों के द्वारा बड़ी से बड़ी बीमारियों का सफल इलाज किया गया है।

Tags:    

Similar News