लूट की उबर कैब के साथ एक बदमाश गिरफ्तार

  एक सप्ताह पहले अट्टा अंडरपास से लूट गई कैब केसाथ कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है;

Update: 2017-11-29 13:51 GMT

नोएडा।   एक सप्ताह पहले अट्टा अंडरपास से लूट गई कैब केसाथ कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को उसके दूसरे फरार साथी की तलाश है। साथ ही पुलिस दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। आरोपी लूट की गाड़ी को नंबर प्लेट बदलकर चला रहे थे।

एसएचओ सेक्टर 20 अनिल कुमार शाही ने बताया कि 21 नवम्बर की रात करीब सवा बारह बजे अट्टा अंडरपास से दो बदमाशों ने उबर कैब चालक को बंधक बना स्विफ्ट डिजायर कार लूट ली थी। सोमवार सुबह सवा पांच बजे पुलिस एक सूचना के आधार पर अट्टा पीर चौराहे पर बैरीकेड लगा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी।

इस दौरा पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया। दोनों ने कार रोकने की जगह भगाने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर कार चला रहे आरोपी को पकड़ लिया। दूसरा बदमाश चलती कार से कूदकर फरार होने में कामयाब रहा।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सेक्टर 28 कार मार्केट की झुग्गी में रहने वाले दीपक के रूप में हुई है। उसका फरार साथी विकास, वजीरपुर अशोक विहार दिल्ली का रहने वाला है। दीपक की तलाशी में पुलिस को एक तमंचा बरामद हुआ है और कार से पुलिस को कैब की वास्तविक नंबर प्लेट भी बरामद हो गई है। पुलिस विकास की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News