प्रधानमंत्री के नाम का दुरूपयोग करने वाले दो लोग गिरफ्तार
नयी दिल्ली ! केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी के नाम का दुरूपयोग कर जनता के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में दो लाेगाें के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-28 05:14 GMT
नयी दिल्ली ! केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी के नाम का दुरूपयोग कर जनता के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में दो लाेगाें के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
सीबीअाई सूत्रों ने बताया कि ये लोग आम जनता को श्री मोदी की आेर से शुरू किए गए कंप्यूटर साक्षरता मिशन की फेंचाइजी देने का लालच देकर उनसे धनराशि एंठते थे। इससे पहले शुरूआती जांच में एक वेबसाइट के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई थी।
सूत्रों ने बताया कि उत्तरप्रदेश के कासगंज में दो ठिकानों पर आज छापेमारी की गई जहां से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए। मामले की जांच की जा रही है।