ट्रक चालकों से लूटपाट करने वाला बदमाश गिरफ्तार

राष्टीय राजमार्ग करमन बॉर्डर पर ट्रक चालकों से लूटपाट करने वाले एक बदमाश को सीआइए पुलिस ने गिरफ्तार किया है

Update: 2017-07-17 18:02 GMT

होडल(देशबन्धु)। राष्टीय राजमार्ग करमन बॉर्डर पर ट्रक चालकों से लूटपाट करने वाले एक बदमाश को सीआइए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में फरार चल रहे एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दविश दे रही है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश से ट्रक चालक से लूटी गई हजारों रुपए की नकदी भी बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को अदालत में पेश कर उसे जेल भेज दिया है। बता दें कि 13 जुलाई को करमन बॉर्डर से दो ट्रक चालकों द्वारा सूचना मिली कि दो युवकों ने डरा-धमकाकर हजारों रुपए की नकदी लूट ली है।

थाना पुलिस ने दोनों ट्रक चालकों के बयान पर दो बदमाशों के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज किया था। जिला पुलिस अधीक्षक सुलोचना गजराज ने मामले का खुलाशा जल्द करने के लिए इस मामले को होडल सीआइए को सौंपा था।

सीआइए पुलिस ने शनिवार देर रात ट्रक चलाकों के साथ लूटपाट करने वाले एक बदमाश को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब पुलिस गस्त से लौट रही थी। सीआइए इंचार्ज नानक चंद के अनुसार पुलिस ने जब पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की तो बदमाश ने अपना नाम कामा के गांव पालडी निवासी ताहिर बताया जबकि उसके फरार दूसरे साथी का नाम आंसू है।

इंचार्ज ने बताया कि उक्त बदमाशों ने एक ट्रक चालक से 56 हजार व दूसरे से 11 हजार 80 रुपए की नकदी लूटी थी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी से लूटी गई नकदी में से दस हजार रुपए की नकदी बरामद की ली है। पुलिस ने आरोपी ताहिर को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। 

Tags:    

Similar News