हत्याओं का फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की हनुमानगंज थाना पुलिस ने आठ वर्ष पूर्व हुई दो हत्याओं के फरार इनामी आरोपी मोहम्मद राशिद उर्फ लखेरा को पकड़ा है;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-07 22:58 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की हनुमानगंज थाना पुलिस ने आठ वर्ष पूर्व हुई दो हत्याओं के फरार इनामी आरोपी मोहम्मद राशिद उर्फ लखेरा को पकड़ा है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लखेरा को बैरसिया रोड स्थित अटलराम धर्मशाला के पास से पकड़ा। उसके पास से 315 बोर का कट्टा, 32 बोर की पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस मिले हैं।
राशिद जेल में बंद रहने के दौरान 18 जून 2009 को सेंट्रल लाइब्रेरी रोड पर राजा उर्फ सादिक की हत्या के षड्यंत्र में शामिल था। जेल से फरारी के दौरान 5 नवंबर 2010 को जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में उसने अपने भाइयों के साथ मिलकर नूर मोहम्मद की हत्या कर दी थी। इसके साथ ही उस पर कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।