अजमेर में नकली नोट देने पर आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान में अजमेर के जिला एवं सत्र न्यायालय में आज दिल्ली से आए एक परिवादी को अपने वकील को दो हजार रुपए के तेरह नकली नोट देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया;
अजमेर। राजस्थान में अजमेर के जिला एवं सत्र न्यायालय में आज दिल्ली से आए एक परिवादी को अपने वकील को दो हजार रुपए के तेरह नकली नोट देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी संदीप मुकदमे के सिलसिले में अजमेर आया था और उसने अपने वकील को बतौर फीस दो हजार के तेरह नकली नोट पकड़ा दिए। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन सिंह राठौड़ ने बताया कि दिल्ली निवासी संदीप ने एडवोकेट प्रयाग धर को छब्बीस हजार रुपए दो हजार रुपए के नोटों के रूप में अदा की। शक और आशंका के बाद संदीप को बार कक्ष में बैठा लिया गया और सिविल लाइंस थाना पुलिस को सूचित किया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने संदीप को धर दबोचा। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि आरोपी नकली नोटों के काम में लिप्त हो सकता है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसके पास ये नकली नोट कहां से आये।