बरेली में बच्ची से अश्लील हरकत करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने बच्ची से अश्लील हरकत के आरोपी इमाम को आज रामपुर से किया गिरफ्तार;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-29 18:54 GMT
बरेली। उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने बच्ची से अश्लील हरकत के आरोपी इमाम को आज रामपुर से किया गिरफ्तार।
पुलिस ने आज यह जानकारी दी। आरोप है कि नावबगंज इलाके में स्थित मस्जिद में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गई आठ वर्षीय बच्ची गई थी।
हरकत से डरी सहमी बच्ची ने दो दिन बाद परिजनों को कहा कि इमाम ने उसके साथ अश्लील हरकत की थी। घटना के प्रकाश में आने पर आरोपित इमाम मुनीर अहमद मस्जिद से भाग गया था।
पीड़ित परिवार ने नबावगंज थाने में आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी इमाम को रामपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने कहा कि मुनीर पर आरोप है कि वह मौका देखकर मासूम छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करता था और डरा-धमकाकर उन्हें घर भेज देता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।