भाटापारा ज्वेलर्स से चोरी कर भाग रहे आरोपी गिरफ्तार

कल रात पुलिस की टीम ने गश्त चेकिंग के दौरान मारूति वेन से भारी मात्रा में चांदी के जेवरात और सोने का जेवर बरामद किए हैं

Update: 2017-09-22 13:45 GMT

बिलासपुर।  कल रात पुलिस की टीम ने गश्त चेकिंग के दौरान मारूति वेन से भारी मात्रा में चांदी के जेवरात और सोने का जेवर बरामद किए हैं। मारूति वेन में सवार चार युवक पुलिस को देखते ही गाड़ी छोड़कर भागने लगे। जवानों ने दो आरोपियों को दबोच लिया वहीं दो आरोपी भागने में सफल हो गए। पकड़े गए आरोपी भाटापारा के एक ज्वेलरी दुकान से जेवरात चोरी करके ले जा रहे थे। पूछताछ करने पर आरोपियों से पुलिस को अहम जानकारी भी मिली है।

आरोपी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। जब्त जेवरात की कीमत 9 लाख के लगभग है। पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी जांजगीर जिले का रहने वाला है वहीं दूसरा आरोपी उत्तरप्रदेश के कानपुर का रहने वाला है। फरार दोनों आरोपी भी कानपुर के रहने वाले हैं। भाटापारा पुलिस भी सिविल लाइन थाना पहुंचकर आरोपियों से पूछताछ करने में लगी हुई है। वहीं पुलिस की टीम फरार दोनों आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई है।

मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली सीएसपी शलभ सिन्हा आईपीएस ने बताया कि वे कल देर रात स्पेशल टीम के साथ गश्त में निकले थे। गश्त के दौरान संदिग्ध गाड़ियों को रोककर चालकों से पूछताछ करने के बाद उन्हें जाने दिया जा रहा था। 

जरहाभाठा मंदिर चौक के पास वे अपनी टीम के साथ खड़े हुए थे तभी यूपी पासिंग की एक मारूति वेन आती हुई दिखाई दी। आईपीएस शलभ सिन्हा ने मारूति को रूकवाया तभी गाड़ी में सवार चारों आरोपी पुलिस को देखकर हड़बड़ा गए चारों गाड़ी छोड़कर भागने लगे जवानों ने उनका पीछा करते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया। वहीं दो युवक भागने में सफल हो गए। पुलिस की टीम ने जब वेन के अंदर रखे बैग की तलाशी ली तो उसमें चांदी के जेवरात भारी मात्रा में रखे हुए थे। वहीं सोने के जो जेवरात मिले हैं वह तीन तोला के लगभग है। चांदी करीब 20 किलो के लगभग है। 

एक जांजगीर,दूसरा उप्र का निवासी

आईपीएस शलभ सिन्हा ने बताया कि वेन को जब्त कर दोनों आरोपियों को साथ लेकर थाना आ गए जहां पूछताछ करने पर पहले आरोपी ने बताया कि उसका नाम संजय है वह जांजगीर का रहने वाला है वहीं दूसरे आरोपी ने बताया कि उसका नाम रामजी गुप्ता है वह उत्तरप्रदेश के कानपुर का रहने वाला है। वहीं दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जो फरार हुए हैं उनका नाम रामदयाल और आशुतोष है दोनों कानपुर के रहने वाले हैं।

पूछताछ करने पर आरोपियों ने यह भी बताया कि वे लोग भाटापारा स्थित एक ज्वेलरी दुकान से चोरी कर आ रहे थे।  आईपीएस शलभ सिन्हा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ चल रही है कई चोरियों का खुलासा हो सकता है। कल दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर उन्हें पलिस रिमांड में लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी।

कई जगह की है चोरियां

आईपीएस श्री सिन्हा ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग दुर्ग-भिलाई समेत कई जगहों पर ज्वेलरी दुकान में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। चोरों युवक एक साथ मिलकर वारदात को अंजाम देते थे। बहरहाल पुलिस की टीम आरोपियों से पूछताछ करने में लगी हुई है।

Tags:    

Similar News