हत्या की तीन अलग-अलग घटनाओं के आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के जिला सिवनी के थाना लखनादौन, धूमा और उगली थाना क्षेत्र में 19 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को अलग-अलग हत्याओं की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है;

Update: 2017-10-21 21:32 GMT

सिवनी। मध्यप्रदेश के जिला सिवनी के थाना लखनादौन, धूमा और उगली थाना क्षेत्र में 19 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को अलग-अलग हत्याओं की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खाडेल ने बताया कि लखनादौन थाना क्षेत्र में आरोपी कपिल सिसोदिया द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर विक्की उर्फ़ संतराम यादव की तलवार से हत्या कर दी गई थी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी तरह थाना धूमा के ग्राम खापा में आरोपी लवकेश कुडोपा ने मवेशी खेत में जाने पर चंदन धुर्वे की पत्थर और लाठी से मारकर हत्या कर दी। आरोपी लवकेश को पकड़ लिया गया है। 

श्री खाडेल ने बताया कि थाना उगली के ग्राम खैरी में आरोपी विजल बरकड़े ने भूमि विवाद की रंजिश के चलते अपने भतीजे शिवकुमार बरकड़े की सोते हुए कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी। उसे भी आज गिरफ्तार कर लिया गया। 

Full View

Tags:    

Similar News