महिला से 11 लाख रुपये की ठगी करने वाला गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने एक महिला को एक कनाडाई अध्ययन वीजा दिलाने के नाम पर उससे 11 लाख रुपये की ठगी कर फरार हो गए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है;
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक महिला को एक कनाडाई अध्ययन वीजा दिलाने के नाम पर उससे 11 लाख रुपये की ठगी कर फरार हो गए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
सतिंदर कौर ने हरमीत सिंह वालिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
आरोपी पश्चिम दिल्ली के सुभाष प्लेस में एक प्रशिक्षण संस्थन चलाता है, और उसने छह महीने के भीतर कनाडाई अध्ययन वीजा दिलाने में मदद करने का वादा किया था। इससे पहले एक दूसरी एजेंसी महिला को वीजा नहीं दिला पाई थी।
आरोपी ने महिला से प्रॉसेसिंग चार्ज के रूप में 11 लाख रुपये मांगे, जिसे महिला ने किश्तों में दे दिया। लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद जब आरोपी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया, तब महिला ने महसूस किया कि उसे ठग लिया गया है और उसने पुलिस से संपर्क किया।
सोमवार को पुलिस ने वालिया को गिरफ्तार कर लिया। उसका बेटा अभी भी फरार है।