लूट में शामिल पांच हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

कासना कोतवाली पुलिस ने सूरजपुर में स्थित दूध व्यापारी से लूट करने के मामले में फरार चल रहे बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है;

Update: 2018-01-07 14:54 GMT

ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली पुलिस ने सूरजपुर में स्थित दूध व्यापारी से लूट करने के मामले में फरार चल रहे बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश पर पांच हजार रुपए का ईनाम घोषित था। पकड़े गए बदमाश से एक तमंचा और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश ने लूट के मामले में पूर्व ही आत्मसर्मपण कर दिया था। कासना कोतवाली पुलिस ने परीचौक के पास मुठभेड़ के दौरान 5 हजार रुपए के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया बदमाश अंकित पुत्र इंद्रपाल निवासी रायपुर गांव, दादरी का रहने वाला है।

अंकित ने 14 सितम्बर को दिनदहाड़े जगतफार्म पर ही सूरजपुर में स्थित दूध के डेयरी मालिक से अपने साथी के साथ मिलकर तमंचे के बल पर लगभग 3 लाख 67 हजार रुपए की लूट की थी। व्यापारी ने मामले में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ  लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस जांच में लूट की वारदात को अंजाम देने वालों की पहचान रायपुर निवासी कौशलेन्द्र व अंकित के रूप में हुई थी।

लूट की वारदात में शामिल कौशलेन्द्र ने कोर्ट में पहले ही आत्मसर्मपण कर दिया था जबकि अंकित घटना के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस ने फरार चल रहे अंकित पर 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर दिया था। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अंकित को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अंकित के पास से एक तमंचा और दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी को लूट के मामले में जेल भेज दिया। 

कासना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश वर्मा ने बताया कि अंकित लूट के घटना के बाद से फरार चल रहा था जिस पर 5 हजार का ईनाम घोषित कर दिया था। इसका एक साथी पूर्व में ही कोर्ट में आत्मसर्मपण कर चुका था। 

Full View

Tags:    

Similar News