हत्या मामले का आरोपी गिरफ्तार

 झारखंड में पलामू जिले के पंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मझिआंव गांव में पुलिस ने हत्या मामले में आज एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

Update: 2017-04-22 13:39 GMT

डालटनगंज| झारखंड में पलामू जिले के पंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मझिआंव गांव में पुलिस ने हत्या मामले में आज एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मझिआंव गांव में 27 मार्च को बीर मोहम्मद की हुई हत्या के मामले में आशीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुई चाकू को भी बरामद कर लिया है। इस मामले के दो अन्य आरोपी सद्दाम एवं रुख्सार अंसारी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं।
पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल रवि ने बताया कि इन तीनों अपराधियों ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बीर मोहम्मद को पिला दिया और उसके बेहोश होने के बाद चाकू से उसकी हत्या कर दी थी।

Tags:    

Similar News