वांछित चल रहे 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
इनामी बदमाशों को जेल में बंद करने के लिए लगातार अभियान चला रही नोएडा पुलिस ने गुरुवार को एक 25 हजार इनामी ललित को धर दबोचा;
नोएडा। इनामी बदमाशों को जेल में बंद करने के लिए लगातार अभियान चला रही नोएडा पुलिस ने गुरुवार को एक 25 हजार इनामी ललित को धर दबोचा। गिरफ्तार बदमाश बसई गांव में वर्ष 2014 में एक दुकानदार की हत्या और लूट के मामले में पिछले 4 साल से वांछित चल रहा था। उसके कब्जे से एक तमंचा और गोलियां भी बरामद की गई।
एसएचओ अनिल प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर ने सूचना दी कि ललित मामूरा चौराहे पर आने वाला है। इसके बाद घेराबंदी कर ललित को दबोच लिया गया गया। ललित अपने बहनोई पान सिंह, बहन गीता और दोस्त संजय के साथ मिलकर 2 नवम्बर 2014 को बसई गांव में हथियारों के साथ चोरी के इरादे से एक दुकान में घुसा था। इसी दौरान दुकान में सो रहे पंकज की आंख खुल गई।
उसने चोरी का विरोध किया तो उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसी दौरान पंकज के पिता जयकरण भी मौके पर पहुंचे तो बदमाशों ने उन्हें भी गोली मारकर घायल कर दिया। इस मामले में गीता और संजय पकड़े गए थे। जबकि पान सिंह और ललित संभल स्थित अपने मूल गांव भाग गए थे। दोनों के फरार होने पर 10 मई 2015 को कोर्ट में उनके खिलाफ चार्जशीट दायर की गई। जिसके बाद दोनों पर 25- 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर दिया गया। पुलिस ने 23 मार्च 2018 को सेक्टर-62 में हुई मुठभेड़ में 25 हजार के ईनामी पान सिंह को धर दबोचा। जबकि उसका साला ललित भाग गया था।