उत्तर प्रदेश में होगी ऑनलाइन बिलिंग की व्यवस्था : श्रीकांत शर्मा
उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बुधवार को यहां बताया कि प्रदेश में ऑनलाइन बिलिंग की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग उपभोक्ता फ्रेंडली बन रहा है;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-19 17:58 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बुधवार को यहां बताया कि प्रदेश में ऑनलाइन बिलिंग की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग उपभोक्ता फ्रेंडली बन रहा है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा, "उत्तर प्रदेश में हम ऑनलाइन बिलिंग की व्यवस्था ला रहे हैं। अखबारों के माध्यम से शटडाउन की सूचना भी जनता को एक दिन पहले देने का प्रयास चल रहा है। उप्र के हर घर में बिजली पहुंचे ऐसी मंशा हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की है।"
उन्होंने कहा, "प्रत्येक गरीब के घर में बिजली उपलब्ध कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता है।"
शर्मा ने कहा कि बिजली चोरी करने वाले चोरी छोड़ दें, कानून के दायरे में अपना कनेक्शन कराए और बकाए बिल का भुगतान करें।