अर्पिता खान आयुष के फिल्म जगत में पदार्पण से उत्साहित

सुपरस्टार सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान अपने पति आयुश शर्मा के बॉलीवुड में कदम रखने को लेकर उत्साहित हैं;

Update: 2017-10-10 12:03 GMT

नई दिल्ली।  सुपरस्टार सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान अपने पति आयुश शर्मा के बॉलीवुड में कदम रखने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने ट्वीट किया, "मैं खुश और उत्सुक हूं। मुझे पता है कि आप गर्व महसूस करेंगे। आयुष शर्मा को प्यार।"

आयुष सलमान के प्रोडक्शन हाउस सलमान खान फिल्म्स (एसकेएफ) के जरिए हिंदी फिल्म उद्योग में कदम रखने के लिए तैयार हैं। 

आयुष के इस कदम का सलमान, रितेश देशमुख, सोनम कपूर, करण जौहर, अरबाज खान, वरुण धवन और सोहा अली खान ने भी स्वागत किया है।

अभिषेक मीनावाला द्वारा निर्देशित फिल्म का नाम अभी तय नहीं है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म प्रेम कहानी है और गुजरात पर आधारित है। आगामी फिल्म के अन्य विवरणों का खुलासा नहीं किया गया है।

व्यापारी आयुष और अर्पिता ने वर्ष 2014 में शादी की थी। दोनों का आहिल नामक एक बेटा भी है।

Full View

Tags:    

Similar News